Friday, 4 March 2016

कुदरती तरीके से जोड़ो के दर्द का असरदार इलाज


ऊँ नमो आदेश आदेश गुरु को मैं आपका दोस्त पंडित नरेश नाथ आज मेरी कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों के दुःख दूर कर सकूँ इसी कोशिश में पोस्ट करता हूँ आज हम देखते की क्या बुढे बच्चे भी जोड़ो के दर्द से दुखी है हर हस्पतालो मे भीड़ बढ़ती जा रही पर राहत नहीं मिलती इसी उद्देश्य से मै आज की पोस्ट दे रहा हूँ 
कुदरती तरीके से जोड़ो के दर्द का असरदार इलाज 
#हड्डियां#हमारे*शरीर*का*ढांचा*है*और*इनसे*हमारा *संचालन*होता*है।*हमारे*शरीर*में*कुल*206गड्डियां* और*320*जोड़"हैं।*और*कई*कारणों*से*इनमें*दर्द*या परेशानी*हो*सकती*है। आइए जानें कुछ ऐसे प्राकृतिक उपाय जो हमें इस दर्द से राहत दिला सकते हैं।
हड्डियों या जोड़ों में किसी भी प्रकार के विकार के कारण हड्डियों में दर्द और सूजन उत्पन्न होती है। जोड़ों में दर्द के बहुत से अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे जोड़ों पर यूरिक एसिड का इकट्ठा होना। कभी कभी दर्द अनुवांशिक कारणों से होता है और कभी कभी कमज़ोरी से। ठंड लग जाने से या कार्टिलेज में मौजूद तरल द्रव के सूख जाने के कारण हड्डियों पर रगड़ पड़ने से भी दर्द हो सकता है।

शारीरिक रूप से मोटे लोग या वो लोग जिन्हें कब्ज़ रहती है उन्हें भी इस प्रकार के दर्द का सामना करना पड़ता है। वैसे तो आजकल कम उम्र में ही लोगों को जोड़ो का दर्द अपनी गिरफ्त में ले रहा है। पर अधिकतर लोग मानते हैं कि जोड़ो का दर्द लाइलाज नहीं है। प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से इसके दर्द से राहत मिल सकती है। अगर आप भी जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो हमारे द्वारा दिए गए टिप्स जरूर अपनाएं।

जोड़ों के दर्द से बचने के कुछ प्राकृतिक उपाय:
 गुनगुने पानी से नहाना चाहिए।
ऐसे आहार लें जो तरल और जल्द हजम हो 
फास्ट फूड से तौबा करें और तला भुना आहार भी कम खायें।
पाचन क्रिया को ठीक रखने के लिए आप त्रिफला चूर्ण का प्रयोग भी कर सकते हैं।
प्रातः व्यायाम करें।
सुबह शाम 15 मिनट तक गरम पानी में पैर डालें और ध्यान रखें कि ऐसा करते समय आपके पैरों में हवा ना लगे।
इस रोग का उपचार करने में तुलसी बड़ी कारगर भूमिका निभाती है क्योंकि तुलसी में वात विकार को मिटाने का प्राकृतिक गुण होता है। तुलसी का तेल बनाकर दर्द वाली जगह लगाने से तुरंत आराम मिलता है।
ज्यादा तकलीफ होने पर नमक मिले गरम पानी का सेंका करें व हल्के गुनगुने सरसों के तेल की मालिश करें।
दर्द से बचने के लिए इन आदतों से दूर रहें:
ठंड के मौसम में ठंडी जगह पर बहुत कम  बैठें और ज्यादा देर तक स्नान ना करें।
अधिक वसायुक्त आहार ना लें।
वज़न पर नियंत्रण रखें।
आलू, चावल, राज़मा, दही, छोले, शराब का सेवन ना करें।
भोजन खट्टे  वा खटृे फलों का प्रयोग न ही करें।
 दर्द में तेल की मालिश से भी आराम मिलता है
जोड़ों पर महानारायण, महा विषगर्भ तेल ,सैन्धवादि तेल,वंडर आयल या रूमताज तेल से सुबह शाम मालिश करें।
महुआ, अलसी, तिल, सरसों तथा बिनौली के तेल को मिला कर और गरम कर के इससे मालिश करें।
आप हर प्रकार के असली रत्न रक्षा कवच यंत्र रूद्राक्ष केलिए हमें फोन कर सकते हैं 
आप की यंत्र मंत्र तंत्र की कोई  भी समस्या या सुझाव है तो मेरे वटस ऐप नंबर पर मैसज करें या सुबह 10_11के बीच फोन करें 
E-mail shivjyotish9@gmail.com 
आप हमारी location देखने के लिए के कलीक करें 
Shiv Vedic Jyotish Vigyan
https://goo.gl/maps/sT3oSTMkeBU2
09317666790




1 comment:

  1. आप अपनी समस्या मुझे लिख कर भेज सकते है समय मिलते ही आपको उत्तर अवश्य मिलेगा

    ReplyDelete